बीकानेर: भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा का आज दोपहर में निधन हो गया। बोड़ा का यहां पीबीएम अस्‍पताल के सुपर स्‍पेश्‍लिटी ब्‍लॉक (एसएसबी)ं में उपचार चल रहा था। बोड़ा के निधन की सूचना से शहर भर में शोक की लहर छा गई।