अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पढ़ें यह खबर

अगर आपको भी करना है इस ट्रेन से सफर तो पढ़ें यह खबर

बीकानेर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड के मध्य हापुड़ यार्ड में तकनीकी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 8, 15, 28 अगस्त, 4, 8, 11 और 16 सितंबर को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से रवाना होगी। वहीं बरेली-रोजा रेलखंड के मध्य मीरानपुर कटरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए नॉन इण्टलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण 13 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ गाड़ी दो घंटे देरी से चलेगी। वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त को डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद होकर चलेगी।

बारिश के कारण यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस अलग रूट पर चलेगी : जोधपुर मण्डल के रोहट-केरला के बीच पानी भरा होने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसी के चलते 4 अगस्त को यशवंतपुर से चला यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास से बीकानेर तक चलेगी।

बदले मार्ग से चलेगी बीकानेर-दादर : 6 अगस्त को बीकानेर से रवाना हुई 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर चलेगी। वहीं 5 अगस्त को रवाना हुई 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग लालगढ़-बीकानेर-मेडता रोड-जोधपुर-लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर चलेगी।