बीकानेर: पुलिस को देख किया भागने का प्रयास, गाड़ी पलटी, 52 किलो डोडा जब्त

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: पुलिस को देख किया भागने का प्रयास, गाड़ी पलटी, 52 किलो डोडा जब्त

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई जसरासर थाना क्षेत्र में सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने उड़सर और जसरासर मार्ग पर की है। जहां पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बीच रास्ते में पुलिस को एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जैसे ही पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान गाड़ी पलट गयी। मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में मौजूद दो तस्कर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी में से करीब 52 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।