मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जारी रहे आवश्यक गतिविधियां, हों समुचित मॉनिटरिंग- सिंघवी
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आईईसी ,एंटी लार्वल गतिविधियां तथा फॉगिंग आदि सतत रूप से करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सिंघवी ने सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मानसून के दौरान संभाग के विभिन्न शहरों और नगरीय निकायों में जलभराव वाले स्थानों पर मच्छर ना पनपे इसकी रोकथाम के लिए संबंधित विभाग आवश्यक समन्वय करते हुए सघन मॉनिटरिंग करें। आईईसी गतिविधियां जारी रखने के साथ-साथ डोर टू डोर सर्वे करवाया जाए। उन्होंने उल्टी दस्त आदि की रोकथाम के लिए फूड सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
बिजली आपूर्ति से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि ढीले तार कसवाने, टूटे पोल बदलवाने और ट्रांसफार्मर बदलवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से संपादित करवाई जाए । आमजन को अपने छोटी -छोटी शिकायतों के निस्तारण के लिए अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े ,यह सुनिश्चित किया जाए। सिंघवी ने कहा कि ऐसे विभाग जहां नियंत्रण कक्ष संचालित है वहां दर्ज शिकायत , निस्तारण कार्यवाही का समुचित रिकार्ड संधारित हो। उन्होंने विभागों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति ,संविदा कार्मिकों की उपस्थिति व जॉब चार्ट ,साफ सफाई आदि भी समुचित रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने यहां अनुपयोगी और नाकारा सामान के निस्तारण के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालना रिपोर्ट 25 अगस्त तक आवश्यक रूप से भिजवाएं।