बरसात में बह गई घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क

बरसात में बह गई घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क

खाजूवाला. लगभग 6 माह पूर्व बनी सड़क पहली ही मुसलाधार बरसात में बह गई और ग्रामीणों का आरोप भी सत्य लग रहा है अन्यथा ऐसे हालात ना होते। विधानसभा मुख्यालय खाजूवाला से महज 7 किमी चलने के बाद ग्राम पंचायत सामरदा को जाने वाली मुख्य सड़क जो कि लगभग 6 माह पूर्व ही बनी थी और शुक्रवार आई तेज मुसलाधार बरसात की भेंट चढ़ गई। पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बुहड़ का कहना है कि काफी प्रयास के बाद इस सड़क को मंजूर करवाया गया था और वर्षों बाद यह सड़क बनी थी। क्षेत्र के ग्रामीणों को अभी इस सड़क पर सुखदायी सफर करने का मौका मिला क्योंकि वर्षों से यह रोड़ टूटी हुई थी लेकिन अब पुनः पहले जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। 6 माह पूर्व बनी इस सड़क में निर्माण सामग्री घटिया किस्म का डाला गया तथा रोड़ के किनारे कंकरीट पूरी तरह से नहीं डाली गई अन्यथा ऐसे हालात ना होते। सड़क जगह-जगह से टूटने पर ग्रामीण सीधा-सीधा आरोप लगा रहे हैं कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाकर इस सड़क को बनाया गया है अन्यथा इस सड़क के ऐेसे हालात ना होते। ग्रामीणों का कहना है कि ठेेकेदार से इस सड़क को पुनः बनवाया जावे अन्यथा ग्राीमणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र में ओर भी सड़कें बन रही हैं, अगर समय रहते ग्रामीण जागरूक नहीं हुए तो ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर सड़क बनाकर इति श्री कर लेंगे और बाद में दुःख झेलने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। वर्तमान में खाजूवाला से 365 हैड सड़क बन रही है, ऐसे में क्षेत्रवासियों को जागरूक रहकर बनवानी चाहिए अन्यथा परिणाम वहीं ढाक के तीन पात। समय रहते सड़क को सही तरीके से बनवाया जायेगा तो वर्षों तक सफर हो पायेगा अन्यथ जगह-जगह से सड़क टूट जायेगी। संभागीय आयुक्त को घटिया निर्माण सामग्री से रोड़ बनाने के आरोप में मुकेश शर्मा के नेृत्तव में ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था।