बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस सड़क से सफर तो सावधान

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस सड़क से सफर तो सावधान

बीकानेर। कोलायत सहित नजदीकी गांव में तेज मूसलाधार बरसात से मकानों, दीवारो सहित फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं एक गांव से दूसरे गांव से जोड़ने वाली लिंक सड़कों के हालात भी खराब हो चुके हैं। चांडासर गांव से चानी जाने वाली लिंक सड़क के दोनों तरफ बरसाती पानी से मिट्टी के बह जाने से बड़े-बड़े कटाव आ गए हैं। सड़क मार्ग खोखला हो गया है और उसके ऊपर से भारी वाहन निकल रहे हैं। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सिंगल सड़क होने के कार दो बड़े वाहनों के आमने-सामने आने पर एक वाहन को बर्म पर उतरना पड़ता है। बर्म कट चुका है, ऐसे में उस वाहन चालक की जान सांसत में बनी रहती है। भादवा महीना शुरू होने के साथ रामदेवरा पैदल यात्रियों व उनके साथ आए वाहनों के लिए यह सड़क अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 80 प्रतिशत पैदल यात्री कोलायत जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने समय रहते सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़क के किनारे आए कटाओं को मिट्टी भरकर सही करने और टूटी सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।