तेज आवाज के साथ मकान गिरा, बाल-बाल बचीं मां-बेटी
बीकानेर। बारिश को रुके एक सप्ताह बीत गया। अब धूप निकली तो कमजोर मकान गिरने लगे हैं। नगर निगम अब तक टेंडर में ही उलझा है। ताजा मामला पुरानी गिन्नाणी मोहल्ले का है। गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे मकान गिर गया। गिरने की इतनी तेज आवाज आई कि पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया। जो मकान गिरा उसमें 3 व्यस्क और एक बच्ची रहती थी। गजनेर रोड पर किशन पैलेस के ठीक पीछे करीब 20 साल पुराना मकान था। घर में दो पुरुष, एक महिला और एक छोटी बच्ची रहती थी। सुबह 10 बजे व्यक्ति और उसका पुत्र काम पर निकल गए। बच्ची और उसकी मां आंगन में खाना खा रहे थे। अचानक से तेज आवाज के साथ पूरा मकान गिर गया। पट्टियां टूट गईं। मकान इतनी तेजी से गिरा कि बच्ची दहशत में आकर रोने लगी। मां बच्ची को लेकर घर से बाहर भाग गई। आवाज सुन पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया। वो भला हुआ कि पिता पुत्र काम पर निकल गए और मां बेटी आंगन में थी वरना बड़ी अनहोनी हो जाती। बच्ची तो शाम तक दहशत में थी। गरीब परिवार होने के कारण मोहल्ले वालों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि इसका सर्वे कराकर कुछ सरकार से राहत दिलाएं।