बड़ी खबर: इस तालाब में तैरत मिले युवक युवती के शव, मचा हडक़ंप

rkhabar
rkhabar

बड़ी खबर: इस तालाब में तैरत मिले युवक युवती के शव, मचा हडक़ंप

बीकानेर के श्री कोलायत स्तिथ कपिल सरोवर में आज दोपहर युवक-युवती के शव तैरते हुए मिले। सुचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहंची और युवक-युवती के शवों को बहार निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे सरोवर में दो शव तैरते हुए देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को सरोवर से बाहर निकलवाया और लोगों से उनके बारे में पूछताछ की। गौ घाट पर मिले शव को आईडी के आधार पर शिनाख्त कर परिवार को सूचना दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को वहीं राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के अलग अलग थानों में गुमशुदगी पहले से दर्ज है।