Digital Arrest : हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी से इस तरह वसूले 1.13 करोड़ रुपए…

Digital Arrest : हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी से इस तरह वसूले 1.13 करोड़ रुपए…

जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की साइबर थाना पुलिस ने डरा धमकाकर हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर 1 .13 करोड़ रुपए ऐंठने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी या परिचित के बैंक खातों का दुरुपयोग कर साइबर ठगी कर रहे थे। प्रकरण में बैंक खाता नम्बर के आधार पर तलाश के बाद गुजरात में गिर सोमनाथ निवासी चन्द्रकांत (31) पुत्र रामभाई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद मूलत: गिर सोमनाथ हाल सूरत निवासी महेश किडेचा (25) पुत्र हंसमुख कुम्हार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।