बीकानेर: इस नेता की हुई घर वापसी, आरएलपी को होगा नुकसान, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने किया स्वागत
बीकानेर। रेवंतराम पंवार की कांग्रेस में घर वापसी हुई है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने आज पार्टी की माला पहनाकर पंवार का पार्टी में शामिल किया और स्वागत किया। बता दें कि रेवंतराम ने बीते विधानसभा चुनाव में आरएलपी पार्टी के सिंबल से कोलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। करीब-करीब तीस हजार वोट उन्हें मिले, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी के हार के अंतराल के काफी बढ़ाया। पार्टी जानकारों का कहना है कि पंवार को जो वोट मिले थे, उसमें अधिकांश कांग्रेस के थे। चुनाव के दौरान पंवार को मनाने का एक लंबा दौर चला, लेकिन पंवार नहीं माने और हनुमान बेनीवाल की पार्टी से सिंबल लेकर चुनाव लड़ा, जिससे कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा हुआ। अब पंवार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए, जिससे कांग्रेस मजबूत और आरएलपी पार्टी कमजोर हुई है।