











डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, मामला दर्ज
बीकानेर। लाखों रुपए का फ्रॉड करने का एक मामला साइबर पुलिस ब्रांच में दर्ज कराया गया है। परिवादी डॉ. मोहित शर्मा निवासी जयपुर, हाल एसपी मेडिकल कॉलेज, बॉयज हॉस्टल, मेडिकल सर्किल, बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि फ्रोडर ने हार्वे नोर्मन कंपनी में बिडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और परिवादी से 5066191 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

