बीकानेर में यहां भाई ने भाई पर चलाई गोली, हिस्ट्रीशीटर का ट्रॉमा में इलाज जारी
बीकानेर। शनिवार की रात को भीनासर में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हिस्ट्रीशीटर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ समरवीरसिंह ने बताया कि सुजानदेसर में कुम्हारों का मोहल्ला निवासी मोहन कुमार और उसके बुआ के बेटे भाई रेवतराम कुम्हार के बीच रात करीब 10:30 बजे नखतबना मंदिर के पास झगड़ा हो गया। इस दौरान रेवतराम ने मोहन को गोली मार दी। वारदात के बाद रेवत राम मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल मोहन को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पसलियों में गोली फंसी है। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।