सरकारी स्कूल के जलकुंड में मिले गेहूं से भरे कट्टे, पोषाहार का गेहूं होने का अंदेशा

सरकारी स्कूल के जलकुंड में मिले गेहूं से भरे कट्टे, पोषाहार का गेहूं होने का अंदेशा
श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा गांव के बड़ा बास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने बरसाती जल कुंड में मंगलवार को गेहूं से भरे कट्टे मिले। इन कट्टों पर भारतीय खाद्य निगम लिखा था। इसके चलते पोषाहार का गेहूं होने का अंदेशा जताया जा रहा है। लंबे समय पानी में रहने के कारण कट्टों में भरा गेहूं सड़ा और बदबूदार था। जानकारी के अनुसार गांव का सरकारी नलकूप खराब होने पर स्कूल के निकट बनी एक पशु खेली में पानी भरने के लिए गांव के कुछ युवा स्कूल के कुंड से पानी लेने आए। कुंड पानी से भरा था और पानी बदबू मार रहा था। युवाओं ने देखा कि अंदर राशन के कट्टे पड़े हैं। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि छह कट्टे कुंड से निकाले गए। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के एसीबीईओ ईश्वरराम गरुवा व रसद इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। सरपंच सहित युवाओं ने रोष जताते हुए शिक्षा विभाग से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों का नामांकन शून्य है और सरकारी धन व संसाधन का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा नेता बृजलाल तावणियां ने भी सरकारी अनाज का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।