हेल्थ डिपार्टमेंट दीवाली पर दिखा रहा है सख्ती, खारा में बन रहे तीन क्विंटल “खिचिया” नष्ट करवाए, बज्जू में सोयाबीन तेल फैंका
बीकानेर। दीपावली से पहले बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट फूड प्रोडक्ट्स की शुद्धता को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। अब तक कई बड़ी कार्रवाई के बाद मंगलवार को खारा ओर बज्जू में खिंचिया और सोयाबीन तेल नष्ट करवाया। दोनों ही मानकों के अनुकूल नहीं थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया-दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ के तहत खारा औद्योगिक क्षेत्र तथा बज्जू ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई की गई। खारा औद्योगिक क्षेत्र में 320 किलो खींचिये नष्ट करवाए गए।
वहीं, बज्जू में 60 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल नष्ट करवाया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर कार्रवाइ खाद्य सुरक्षा दल द्वारा खारा औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स मरुधर फूड प्रॉडक्ट पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कारवाई की गई। मौके पर 20 प्लास्टिक के कट्टों में लगभग 320 किलो पुराने खराब खींचिए को ऊपर से मिट्टी मिलाकर जनहित में नष्ट करवाया गया। इसके अतिरिक्त एसडीएम बज्जू महावीर सिंह जोधा के साथ ग्रामीण क्षेत्र बज्जू में संयुक्त कारवाई की गई।