R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा जेएवीसी थाना इलाके के सुभाष पेट्रोल पम्प के पास स्कूल से घर जाने के लिए एक लडक़ी सडक़ पार कर रही थी तभी तेज गति से आया वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार गणेश दान बीठू ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी लडक़ी वेदिका सिंह व परिवार के अन्य बच्चे आर के पब्लिक स्कूल में पढऩे जाते है। दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने पर सडक़ पार कर रही थी तभी एक वाहन आरजे 07 सीसी 1711 के चालक ने वेदिका को टक्कर मार दी जिससे वेदिका बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जाने के लिए सडक़ पार कर रही लडक़ी को वाहन ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल
