rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे मांगने और मना करने पर दुकानदार से की मारपीट, दुकान में तोडफोड कर गल्ले से निकाले इतने रूपए

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार से शराब के लिए पैसे मांगने और मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार देर रात्रि में पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंचारिया चौक के जेठमल पंचारिया की रोडा रोड पर जनरल स्टोर है। जंहा 17 मार्च की शाम को रोड़ा के मांगीलाल बिश्रोई, श्रीराम बिश्रोई और तीन अन्य लोग उनकी दुकान पर आए। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जेठमल ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी दुकान में घुस गए। उन्होंने धक्का देकर जेठमल को गिरा दिया। इसके बाद गल्ले से 6300 रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने दुकान के काउंटर और डीप फ्रीजर का कांच भी तोड़ दिया। आरोपियों ने जाते समय जेठमल को धमकी दी कि अगर उनके खिलाफ शिकायत की तो दुकान जला देंगे और गाड़ी से कुचल देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।