rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में बिजली कर्मचारी के साथ गाली- गलौच कर की मारपीट

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शेरपुरा निवासी सुरजगर पुत्र रुपगर ने सावताराम सिद्ध, भागीर्थ सिद्ध, रामनिवास व नेतराम सिद्ध के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह वर्तमान में सुई जीएसएस पर प्राइवेट कर्मचारी है। जानकारी के अनुसार जब परिवादी 7 फ़रवरी को सुबह लाइन चेंज कर रहा था। इस दौरान सावताराम सिद्ध ने पीछे से आकर मारपीट की और गाली-गलौच की। इसके आधे घंटे बाद भागीर्थ सिद्ध, रामनिवास, नेतराम कैंपर गाड़ी लेकर आये और उसके मुंह पर कपड़ा डालकर गाड़ी में बिठाकर मारपीट की। इस दौरान करीब आधे घंटे तक उसे गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। परिवादी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उससे मोबाइल भी छीन लिया और गांव में घुमाते समय मारपीट करते रहे और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। परिवादी का आरोप है कि उसे गाड़ी में डालकर रामप्रताप सिहाग व बिरबल सियाग के घर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।