बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सुनार के घर में घुसकर पत्नी की कनपटी पर तानी पिस्तौल, 50 लाख की फिरौती मांगी
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर ज़िले के नोखा कस्बे में कल रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि रोड़ा रोड पर रहने वाले और स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े युवक शंकर सोनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी को पिस्तौल की नोक पर धमकाते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
शंकर सोनी के मुताबिक देर रात अचानक उनके घर के बाहर कई लग्जरी गाड़ियां आकर रुकीं और गाड़ियों से उतरे हथियार बन्द बदमाश सीधे उनके घर में घुस आए। उस समय घर में उनकी पत्नी अकेली थी। बदमाशों ने घर में घुसते ही उसकी पत्नी को पिस्तौल दिखाकर डराया और धमकाते हुए कहा कि 50 लाख रुपये की व्यवस्था करो, नहीं तो खतरनाक अन्जाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
स्थानीय युवकों पर वारदात में शामिल होने का आरोप:-
वारदात के दौरान बदमाशों ने पूरे घर में आतंक का माहौल बना दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना के बाद पूरे नोखा कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पीड़ित शंकर सोनी ने तत्काल नोखा थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में शंकर ने कुछ स्थानीय युवकों और उनके साथियों पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है।
देर रात ही कई संदिग्धों को हिरासत में लिए गए:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा पुलिस ने देर रात ही कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बता दें कि पुलिस ने उन गाड़ियों को भी थाने लाकर खड़ा कर दिया, जिनका इस्तेमाल बदमाशों ने वारदात में किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में फिरौती मांगने और धमकाने की बात सही पाई गई है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। जिन आरोपियों को राउंड-अप किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है।