बीकानेर: ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश

बीकानेर, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में एक भी पात्र व्यक्ति आगामी सूची में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, इसके लिए विकास अधिकारी विशेष संवेदनशीलता रखते हुए पात्र का आधार अपलोड करवाएं जिससे आने वाले समय में उस व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।

मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि विकास अधिकारियों की अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता से किसी गरीब के घर का सपना साकार हो सकता है। अतः सभी विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में पात्रों के नाम आगामी सूची में जुड़वाने का कार्य प्राथमिकता पर रख कर करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि 2019- 20 के दौरान जिन प्रकरणों में तीसरी किश्त जारी कर दी गई है उनके मकान पूर्ण होने की फोटो समय पर भिजवाएं, साथ ही 2018-19 के मकानों की आधार सीडिंग का ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से प्राथमिकता से करवाया जाए।
22 अगस्त तक मनरेगा श्रमिकों का लक्ष्य हासिल करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि मानसून के चलते मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या में कमी आई है। पंचायत समिति वार श्रमिक लक्ष्य देते हुए जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि 22 अगस्त तक सभी पंचायत समितियों के लिए निर्धारित किया गया मनरेगा श्रमिकों का लक्ष्य हासिल हो, यह सुनिश्चित किया जाए।