rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, बीकानेर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब तक बीकानेर 114 पॉजिटिव तक पहुंच गया है। बीकानेर में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया।
कोरोना महामारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में भी पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को भी दो और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। पहला नापासर के हरिराम मंदिर के पास निवासी 60 वर्षीय राधा देवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दूसरा श्रीडूंगरगढ़ निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नापासर की राधा देवी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वे पीबीएम अस्पताल में किडऩी की बीमारी के इलाज के लिए नियमित रूप से अस्पताल में आना-जाना रहता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में पीबीएम के रेजिडेंट डॉक्टर रविन्द्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉ. रविन्द्र 25 मई से पहले कोरोना वार्ड में ड्यूटी थी और यह प्रथम वर्ष का रेजिडेंट स्टूडेंट है। कोरोना वार्ड मे ड्यूटी के बाद 7 दिन तक कोरेंटाइन में रहे। इसके बाद वे पीबीएम के वार्ड जे और वार्ड के में ड्यूटी पर तैनात हो गए। अचानक उनको महसूस हुआ कि सुगंध नहीं आ रही है तथा खाने-पीने में स्वाद का पता नहीं चल रहा है। तब उनका कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए। जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
बीकानेर में कुल 115 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है।
प्रदेशभर में कोरोना की रिपोर्ट भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह कोरोना के 144 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 61, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौस में 3, जालौर और झालावाड़ में 2.2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आया 1 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11020 पहुंच गया। 5 मरीजों की मौत भी हुई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, जोधपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति शामिल है। मौतों का कुल आंकड़ा 251 पहुंच गया।