बीकानेर: फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की अचानक गिरने से मौत
बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की अचानक चक्कर आने से गिरने के बाद मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री हाडलां में ब्लॉक बनाने का काम कर रहे 24 वर्षीय आशीष को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा। साथ काम कर रहे लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। पहले कोलायत अस्पताल और फिर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा प्रदीप ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।