rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Bikaner: सरकारी आवास पर पड़ी थी शराब की बोतलें, नशे में मरीज के परिजनों से अभद्र व्यवहार करने लगा डॉक्टर, लिया ये एक्शन

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के उप जिला अस्पताल बज्जू में तैनात चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह को नशे में रहने और अभद्र व्यवहार के आरोपों के चलते अस्थायी रूप से अस्पताल से हटाया गया है। अब उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय बीकानेर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) डॉ. देवेंद्र चौधरी ने मामले की जांच के लिए संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल हर्ष को जिम्मा सौंपा है। जांच पूरी होने तक डॉ. सिंह के खिलाफ किसी भी अन्य कार्रवाई को स्थगित रखा गया है।

मामला वायरल वीडियो से सामने आया, जिसमें डॉ. सिंह नशे की हालत में दिखाई दे रहे थे। वीडियो में उन्होंने मरीज को दिखाने आए परिजनों के साथ कथित अभद्र व्यवहार किया और उनके सरकारी आवास में शराब की बोतलें भी दिखाई दीं। वीडियो के सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रिपोर्ट संयुक्त निदेशक को भेजी और कार्रवाई की गई।

डॉ. चौधरी ने बताया कि आरोपों की सच्चाई जांच से सामने आएगी। जांच में किसी तरह की बाधा न आए, इसलिए फिलहाल डॉ. सिंह को बज्जू अस्पताल से हटाकर सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति देने का निर्देश दिया गया है।

सुविधाओं के प्रभाव न पड़े, इसके लिए बज्जू उप जिला अस्पताल में तीन नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है और अस्पताल प्रभारी भी अवकाश से लौट आए हैं। अब अस्पताल में कुल चार चिकित्सक सेवाएं प्रदान करेंगे।