R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले के महाजन कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा एक बार फिर जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बम को गड्ढा खोदकर सुरक्षित रखवाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे के कंवरसेन लिफ्ट नहर की घोड़ा पुली के पास बुधवार को एक जिंदा बम मिलने से हड़कंप मचा गया। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने गड्ढा खोदकर बम को सुरक्षित रखवाया है।