बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आल्टो कार से 821 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में रेंज आईजी टीम और महाजन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारतमाला हाइवे पर महाजन थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार से 821 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे थैली में छिपाकर रखा गया था।

कार में सवार आरोपी महिपाल उर्फ़ सुनील पुत्र रामप्रताप विश्नोई, निवासी तापुहानिया (थाना ओसियां, जिला जोधपुर) को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक देवीलाल सहारण और एएसआई विमलेश बिजारणिया की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।