rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा नोखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई नोखा के भारतमाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान की गई।

कार्रवाई का विवरण:- 

सीआई अमित स्वामी और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार ट्रक से 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। बताया जा रहा है कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रक चालक मनोहर लाल पुत्र किशना राम, निवासी चिमड़ावास, थाना चितलवाना, जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक पंजाब से गुजरात की ओर जा रहा था।

पिछले 5 साल में पहली बड़ी सफलता:-
नोखा क्षेत्र में पिछले 5 सालों के बाद यह पहली बार है जब पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जांच जारी:-
पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध शराब की सप्लाई में कौन-कौन शामिल हैं और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान:

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की है और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ ओर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।