बीकानेर, भार वाहनों के लिए बकाया कर एवं ई-रवन्ना चालान जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च

बीकानेर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि भार वाहनों के बकाया कर एवं ई-रवन्ना चालानों से संबंधित एमनेस्टी योजना लागू की है, जिसका लाभ 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बकाया कर की गणना, ई-रवन्ना चालानों में प्रशमन राशि की गणना करवाने, वाहन पोर्टल संबंधी अन्य सभी कार्य एवं कर जमा करवाने के लिए मार्च में राजकीय अवकाश दिवसों में भी कार्यालय सामान्य दिवस की तरह खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि 17 व 18 मार्च को होली के कारण कार्यालय में अवकाश रहेगा।