बीकानेर: कीटनाशक के चपेट में आने से अधेड़ की मौत
बीकानेर। खेत में कीटनाशक छिड़कते समय स्प्रेयर का पाईप फटने से कीटनाशक के चपेट में आये अधेड़ की मौत हो गई। मामला गजनेर थाना क्षेत्र का है। गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान निवासी दुर्गाराम पुत्र पेम्पराम मेघवाल ने थाना में सूचना दी की उसके पिता पेम्पाराम खेत में स्प्रे कर रहे थे। इस दौरान स्प्रेयर का पाईप फटने के कारण कीटनाशी उनके मुंह में चला गया जिससे तबियत बिगडऩे के कारण उन्हें बीकानरे स्थित पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।