बीकानेर: गंदगी देखकर मंत्री मदन दिलावर का चढ़ा पारा, रायसर और नवरंगदेसर के VDO पर गिरी गाज
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीकानेर जिले के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 6:30 बजे उन्होंने औचक निरीक्षण के तहत रायसर, नवरंगदेसर और उदासर ग्राम पंचायतों का दौरा किया। गांवों में फैली गंदगी देखकर मंत्री भड़क उठे और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की:-
रायसर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि गांव में सफाई नहीं होती। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार महाशिवरात्रि (फरवरी) के मौके पर सफाई हुई थी, उसके बाद से अब तक कोई सफाई नहीं हुई।
मंदिर के गेट पर गंदगी के ढेर थे:-
बताया जा रहा है कि मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर गंदगी के ढेर लगे हुए थे। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यहां लोग रोज पूजा करने आते हैं और इतनी गंदगी में उन्हें परेशानी होती होगी। मेरे कहने के बावजूद भी सफाई नहीं हो रही है।”
स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के पास मिली गंदगी:-
इसके बाद मंत्री का काफिला नवरंगदेसर पहुंचा, जहां स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के पास भी गंदगी के ढेर लगे हुए थे। मंत्री ने खंड विकास अधिकारी (BDO) नाजिया तबस्सुम और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी पर नाराजगी जताई और कहा, “आप लोग कार्यालय से बाहर निकलते ही नहीं हैं, गांवों में क्या हो रहा है, इस पर कोई ध्यान नहीं है।”
वीडीओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए:-
मंत्री ने मौके पर ही रायसर गांव के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) राजेंद्र सिंह चारण और नवरंगदेसर गांव की ग्राम विकास अधिकारी कौशल्या पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही सफाई का कार्य देख रही ठेका कंपनी शंकर कंस्ट्रक्शन को ब्लैकलिस्ट कर उसका भुगतान रोकने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद मंत्री का काफिला उदासर ग्राम पंचायत पहुंचा, जहां खुले में कचरे के ढेर जलते हुए मिले। इस पर भी मंत्री ने आपत्ति जताई और ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीवी शर्मा को कड़ी फटकार लगाई।