











Bikaner: भेड़-बकरियां चुराने के लिए किया मर्डर, मुंह पर टेप लगी चारपाई पर पड़ी मिली लाश, सगे भाइयों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के छतरगढ़ जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। भेड़-बकरियां चोरी करने पहुंचे बदमाशों ने बाड़े में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे उमाराम मेघवाल की बेरहमी से हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों पर नशीली दवा छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया, फिर उमाराम का मुंह टेप से बांध दिया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद बदमाश 32 भेड़-बकरियां पिकअप में भरकर फरार हो गए।
सुबह दिखा भयावह मंजर:-
शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो पूरा बाड़ा खाली पड़ा था। उमाराम चारपाई पर अचेत मिले और मुंह टेप से बंधा था। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए — भेड़-बकरियां गायब थीं और बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी अनिल झांझड़िया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल और फॉरेंसिक यूनिट को भी बीकानेर से बुलाया गया। सीओ अमरजीत चावला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाशचंद सांदू ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
18 घंटे में छह संदिग्ध गिरफ्तार:-
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद लगातार 18 घंटे की मशक्कत में सफलता मिली। पदमपुर क्षेत्र से छह संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —
सन्नी पुत्र रामचन्द्र सांसी, विनोद कुमार पुत्र बनवारी लाल भाट, बिट्टू पुत्र बलकार सिंह सिकलीगर, आरजू उर्फ अर्जुन पुत्र दास सिंह सिकलीगर, विक्की सिंह पुत्र दास सिंह सिकलीगर और भारत सिंह पुत्र कुलदीप (विजयनगर निवासी)। इनमें आरजू और विक्की सगे भाई बताए जा रहे हैं।
गरीबी में टूटा दुखों का पहाड़:-
घटना के वक्त उमाराम का बेटा ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने गया हुआ था। घर पर पत्नी, बहू, पोता और दोहिता ही मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है और भेड़-बकरियां ही उनकी एकमात्र आजीविका का साधन थीं।
घटना से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ बकरियों के लिए एक निर्दोष बुजुर्ग की जान लेना अमानवीय और निंदनीय अपराध है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

