बीकानेर: विदेशी महिला से दुष्कर्म मामले में मकान मालिक पर भी दर्ज हुआ मुकदमा, बिना सूचना ठहराया हुआ था घर

बीकानेर: विदेशी महिला से दुष्कर्म मामले में मकान मालिक पर भी दर्ज हुआ मुकदमा, बिना सूचना ठहराया हुआ था घर

बीकानेर। पुलिस को सूचना दिए बिना विदेशी महिला को मकान में ठहराने पर मकान मालिक के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विदेशी महिला के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ तो पुलिस ने छानबीन की और मुकदमा दर्ज कराया। फिलीपिंस की महिला पवनपुरी के तीन नंबर सेक्टर स्थित एक मकान में रुकी थी। वह 26 जुलाई से इसी मकान में रह रही थी। मकान मालिक की ओर से विदेशी महिला को ठहराने के संबंध में सी फार्म ऑनलाइन नहीं भरा गया और कोई सूचना भी नहीं दी गई। सीआईडी विशेष शाखा जोन के एसआई भोमसिंह ने विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 का उल्लंघन मानते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई शारदा को सौंपी गई है। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि पवनपुरी स्थित मकान में दो विदेशी महिलाओं को ठहराया गया था।

उनसे पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि पवनपुरी के मकान में रहने वाली एक विदेशी महिला ने होटल में शराब पार्टी के बाद दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। विदेशी महिला से दुष्कर्म उजागर होने के बाद सीआईडी जोन ने छानबीन की तो पाया तो कि विदेशी महिला को बिना सूचना दिए मकान में रुकवाया गया है। विदेशी महिला के साथ होटल के एक कमरे में दुष्कर्म का मामला उजागर होने पर होटल मालिक के खिलाफ भी बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीआईडी जोन के एसआई भोम सिंह की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि विदेशी महिला के होटल में रूकने की सूचना और फार्म सी नहीं दिया गया जो कानून का उल्लंघन है। एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जाएगी।