जिला अस्पताल में जेब तराशी करते बिहार के एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा

rkhabar
rkhabar

जिला अस्पताल में जेब तराशी करते बिहार के एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा

बीकानेर। कभी बाइक चोरी, कभी दुकान से सामान चोरी, तो कभी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों व परिजनों की जेब कट जाना आमबात हो गई है। पुलिस चोरों पर नकेल कस पाती, इससे पहले ही शुक्रवार को बागड़ी अस्पताल में फिर से एक मरीज की जेब से 1320 रुपए पार हो गए। ये घटना मोहनपुरा निवासी विजय कुमार के साथ घटित हुई है। विजय कुमार शुक्रवार को पर्ची कटवाने के लाइनमें लगा हुआ था।

इस दौरान उसकी जेब कटने का अहसास हुआ। जब उसने जेब की तलाशी ली तोखाली मिली तो पीछे देखा तो चोरभाग गया। पीड़ित व्यक्ति का शोर सुनकर लोगो ने कुछ ही दूरी परचोर को पकड़ लिया और बागड़ीअस्पताल लाए। इसके बाद पुलिसको सूचना दी। पुलिस युवक कोपकड़ कर थाने ले गई।एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया किमामले में बिहारी निवासी राजेश कोशांति भंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है।स माचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।