बीकानेर: बंद मकान से जेवर व नकदी चुरा ले गए चोर
बीकानेर। नाल थाना इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर यहां से नकदी और लाखों रुपए के जेवर ले गए। इस संबंध में पीड़ित नाल छोटी वार्ड नंबर पांच निवासी महेन्द्र सिंह की ओर से नाल थाने में रिपोर्ट कराई गई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि बीती रात चोर उसके घर में घुसे। चोर घर से एक लाख रुपए नकदी, सोने के तीन नग ओम, मंगल सूत्र एक नग, रखड़ी एक नग, चांदी की पायल तीन जोड़ी, सोने की बाली, चांदी की चार अंगूठी आदि चुरा ले गए।
बीकानेर: बंद मकान से जेवर व नकदी चुरा ले गए चोर
