R.खबर, बीकानेर। पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाइयों में तीन जनों को गिरफ्तार किया।
हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने बुधवार रात 9.30 बजे सरकारी कार्यालय के पास आपस में जोर-जोर झगड़ा करते साबीर सब्जीफरोश निवासी मोमासर बास व मुकेश माली निवासी विजयनगर को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। वहीं हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बुधवार रात करीब 8 बजे अस्पताल रोड पर 200 रूपए नगदी व दाव लगाकर खाईवाली करते कालूबास के लूणाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया।