











बीकानेर: जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले की छतरगढ़ थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू और सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला की देखरेख में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में कैंला गांव निवासी लियाकत अली पुत्र निसार खां, इकबाल पुत्र सोणेखां और उमराव खां पुत्र जमालखां शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी अनिल कुमार सहित नंदराम, पारसराम, सतपाल और संजय कुमार भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोलर प्लांट पर काम को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान लाठी-भाटा से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

