बीकानेर: इस जगह पुलिस ने अवैध नशे की खेप के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के लूणकरणसर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 50 हजार नशीली गोलियां और 2 किलो 322 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस कार्रवाई में एक आरोपी गुरप्रीतसिंह को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सीओ नरेंद्र पुनिया के निर्देश और एसआई गणेश कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशीला सामान कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। लूणकरणसर पुलिस की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है। क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।