











वकील, आढ़तिया, दुकानदार चला रहे थे नकली नोट का धंधा
हाइ क्वालिटी के कागज, तार पट्टी तक नकली
बीकानेर, पुलिस ने नकली नोट छापने व सप्लाई करने वाले गिरोह से पौने तीन करोड़ रुपए बरामद कर छह युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में वकील, आढ़तिया, दुकानदार और कोरियर शामिल हैं। यह गिरोह करीब डेढ़ साल से देशभर में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्रकरण का खुलासा किया।
आइजी ने बताया कि शनिवार देर रात तक चली कार्रवाई में पकड़ा गया मुख्य सरगना नोखा के सुरपुरा निवासी चम्पालाल उर्फ नवीन (31) पुत्र प्रेमसुख सारस्वत आढ़त व्यवसायी है। वहीं, जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर गांव निवासी राकेश (22) पुत्र किशन शर्मा तथा नापासर थाना क्षेत्र के गुंसाईसर बड़ा निवासी पूनमचंद (26) पुत्र चतुर्भुज शर्मा कोरियर हैं। लूणकरनसर के वार्ड नंबर नौ निवासी मालचंद (29) पुत्र हिम्मताराम शर्मा दुकानदार है, वहीं, खाजूवाला थाना क्षेत्र के 28 केजेडी हाल वृन्दावन एन्क्लेव कॉलोनी निवासी रविकान्त (24), दंतौर निवासी नरेन्द्र (27) को गिरफ्तार किया गया है।

ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर बनाए नोट:-
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नकली नोट छापने के लिए सॉफ्टवेयर खरीदा और ऑनलाइन इसकी ट्रेनिंग ली। मुख्य सरगना चम्पालाल उर्फ नवीन से पूछताछ चल रही है कि उसने यह सॉफ्टवेयर कहां से खरीदा। उसने अन्य लोगों को भी वृंदावन एन्क्लेव के एक मकान में ट्रेनिंग दी।
कोलकाता जाने वाले थे 60 लाख के नोट:-
पड़ताल में पता चला कि साठ लाख रुपए के नकली नोट सोमवार को कोलकाता भेजे जाने थे। इनके बदले असली नोट बैंक खाते से लिए जाते थे। आइजी ने बताया कि आरोपियों ने बीकानेर से देश दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, चेन्नई, बेंगलूरु, पटना, गुवाहाटी, शिलोंग, लुधियाना, चंडीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, वृंदावन, बनारस, गाजियाबाद आदि शहरों में सप्लाई किए जा रहे हैं।
नोटों के सेफ्टी फीचर का निकाला तोड़:-
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश भी नोट को पहली बार देखने पर चकरा गए। गिरोह ने नकली नोट बनाने के लिए हाइ क्वालिटी के कागज, नोट के बीच लगने वाली तार पट्टी तक नकली बना रखी थी। नोटों की गड्डियों पर बैंकों की ओर से लगने वाली पैकिंग पट्टी भी इनसे बरामद हुई है। इसे देखते हुए रिजर्व बैंक की टीम भी इन नोटों की पड़ताल करने के लिए बीकानेर आ सकती है।
देशभर में होगी जांच:-
नकली नोट छापने के लिए विशेष प्रकार की स्याही और कागज सप्लाई करने वाले दीपक को हरियाणा पुलिस ने रविवार को दबोच लिया। उससे पता चलेगा कि यह स्याही, कागज और पन्नी वह और किस-किसको भेज देता था।

 
 