एक्शन में बीकानेर पुलिस,सड़कों पर दिखे हथियारबंद जवान, सर्च जारी

एक्शन में बीकानेर पुलिस,सड़कों पर दिखे हथियारबंद जवान, सर्च जारी

बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन में है। कल शनिवार सुबह बीकानेर शहर में पुलिस टीमों के जवानों ने 45 पीजी हॉस्टल को चैक किया और सर्च चलाया। जिसके बाद शाम को गंगा रेजीडेंसी के 600 फ्लैट्स में अभियान चलाया गया और हिदायत दी गयी है कि किसी भी व्यक्ति की सत्यापन के बिना ना रहने दिया जावे। रविवार सुबह भी पुलिस टीमों ने सर्च अभियान चलाया। बीकानेर जिले में पुलिस ने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले हर वाहनों की जांच की ओर अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालक पुलिस चैकिंग देखकर घूमते हुए भी दिखाई दिए। बीकानेर शहर में भी अलग-अलग क्षेत्रों में हथियारबंद जवान सर्च करते दिखाई दिए।वहीं नापासर पुलिस टीम ने भी बीकानेर रोड़ पर रेलवे फाटक के बाहर नाकाबंदी की और वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान जिन गाडिय़ों पर गाटर,काली फिल्म,बिना नंबरी वाहन चालकों को सख्ती के साथ समझाईश की गयी। कई वाहनों के ब्लैक फिल्म हटाई और चालान भी किए गए है।