बीकानेर: बीछवाल जेल में बंदी की मौत
बीकानेर। बीछवाल जेल में बंदी की मौत पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की है। अमृतसर पंजाब के रहने वाला 71 वर्षीय अंग्रेज सिंह श्रीगंगानगर जेल से बीछवाल जेल में बीमारी के चलते शिफ्ट किया गया था। बीकानेर जेल प्रशासन ने उसे पीबीएम में भर्ती कराया था, शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार अंग्रेज सिंह समेजा कोठी रायसिंह नगर थाने के एक मामले में बंद था।