बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन में आपको भी करना है सफर तो पहले पढ़ लें यह खबर
बीकानेर। उत्तर रेलवे पर लखनऊ मंडल पर जंघाई, बर्याराम एवं उग्रसेनपुर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल ट्रेनों के रूट प्रभावित होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पश्चिम रेलवे की तीन ट्रेनें प्रभावित होगी। बीकानेर से 12 सितंबर को हावड़ा के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12372 को बदले हुए रूट लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस को वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ और 11 सितंबर को चलने वाली जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस जोधपुर से लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी होकर चलेगी।