R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, प्रदेशभर में होने वाले RAS प्री एग्जाम की तैयारी में प्रशासन पूरी तरह जुट गया है। बताया जा रहा है कि एग्जाम में नकल और डमी केंडिडेट्स की कोशिश रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आ रहा है। कहीं भी किसी तरह की चूक से बचने के लिए गुप्तचर पुलिस भी अपना काम कर रही है। बीकानेर के 61 केंद्रों पर ये परीक्षा होगी, जिसमें करीब 15 हजार कैंडिडेट्स बैठेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 2 फरवरी को बीकानेर के 61 केंद्रों पर एग्जाम होंगे। एग्जाम एक पारी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एग्जाम होंगे। एग्जाम में 24 केंडिडेट्स पर 2 टीचर्स को तैनात किया गया है। ये टीचर्स पूरी निगरानी रखेंगे कि केंडिडेट्स नकल ना करें। इसके साथ ही उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। इस बार भी प्रशासन ने सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल को सेंटर बनाया है। इन सेंटर्स पर एग्जाम के लिए सरकारी टीचर्स के साथ प्राइवेट टीचर्स को भी तैनात किया जा रहा है। हालांकि हर एग्जाम रूम में 1 सरकारी टीचर्स आवश्यक रूप से होगा।
गुप्तचर पुलिस सक्रिय:-
बीकानेर में एग्जाम से पहले ही गुप्तचर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम भी पूरी तरह सतर्क है। कहीं से किसी भी तरह नकल या डमी कैंडिडेट्स बिठाने की कोशिश होती है तो पुलिस इनकी धरपकड़ करेगी। एग्जाम के दौरान प्रत्येक सेंटर पर पुलिस तैनात रहेगी और केंडिडेट्स के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।