बीकानेर: स्कूल वाहनों की जांच होगी सख्त, इतने दिनों में पूरे करने होंगे दस्तावेज

बीकानेर: स्कूल वाहनों की जांच होगी सख्त, इतने दिनों में पूरे करने होंगे दस्तावेज

बीकानेर। छात्र-छात्राओं की सुरक्षित स्कूली परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को सदर थाना बैठक हॉल में हुई बैठक में तय किया गया कि आगामी 10 दिनों में सभी बाल वाहिनियों और स्कूल वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं होने पर सघन जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से स्कूल व निजी शिक्षण संस्थानों की बाल वाहिनी व्यवस्थाओं की निगरानी और सुधार को लेकर इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा सहित शहर के स्कूल संचालक और बाल वाहिनी वाहन चालक मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से बच्चों के स्कूल आने-जाने के दौरान होने वाली सुरक्षा खामियों पर चर्चा की गई और सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे आगामी 10 दिनों में अपने वाहनों के सभी दस्तावेज जैसे फिटनेस प्रमाण-पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, अनुज्ञा-पत्र आदि दुरुस्त करवा लें। इसके बाद पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त जांच अभियान चलाएंगे, जिसमें दोषी पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।