rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Bikaner: बीकानेर केंद्रीय कारागार में सुरक्षा चूक, कैदी के पास मिला एंड्रॉयड मोबाइल

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर की केंद्रीय कारागार एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। इस बार जेल से कीपैड नहीं बल्कि एंड्रॉयड 5जी मोबाइल बरामद हुआ है। यह खुलासा 13 सितंबर की सुबह औचक निरीक्षण के दौरान हुआ।

बीछवाल जेल के प्रहरी श्यामसुंदर विश्नोई ने आरोपी बंदियों गोपाल जाखड़, श्रवण कुमार, अनिल शर्मा और प्रदीप मंगावा के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। निरीक्षण के दौरान आरोपियों के पास से विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल चालू हालत में मिला, जिसमें सक्रिय सिम भी लगी हुई थी।

इस खुलासे ने जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैदियों के पास सक्रिय एंड्रॉयड मोबाइल होना इस बात का संकेत है कि वे जेल में रहते हुए भी बाहरी दुनिया से संपर्क बनाए हुए थे।

गौरतलब है कि बीकानेर जेल में अब तक कई बार मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में कीपैड फोन ही मिले थे। इस बार स्मार्टफोन मिलने से सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी सेंधमारी उजागर हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।