बीकानेर: पुलिस की हिरासत से भाग निकला तस्कर, थानेदार की कार लेकर हुआ फरार

बीकानेर: पुलिस की हिरासत से भाग निकला तस्कर, थानेदार की कार लेकर हुआ फरार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिले के लूणकरनसर में जिस तस्कर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सुबह पकड़ा था, वो थानेदार की कार को ही लेकर फरार हो गया। तीन थानों की पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुटी रही।महाजन पुलिस से मिली सूचना पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर गाड़ियों को रोककर चेकिंग शुरू की। मंगलवार देर रात पंजाब से आ रही एक कार को पुलिस ने भारत माला रोड पर रोका था। तब कार को वहीं छोड़कर दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। कार में डेढ़ क्विंटल किलो डोडा-पोस्त भरा था। सुबह ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन युवक पुलिस की कस्टडी से ही फरार हो गया।

ऐसे भागा तस्कर:-

आईजी ओम प्रकाश के आदेश पर मामले की जांच महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह को सौंपी गई। कश्यप सिंह कालू थाने में पहुंचकर गिरफ्तार गुरजंट को अपने कब्जे में ले लिया पूछताछ के लिए महाजन थाने के लिए रवाना हुए। शाम को कश्यप अपनी कार से तस्कर को लेकर गोपलियान गांव से होते हुए महाजन जा रहे थे, साथ में सवार दो पुलिसकर्मी किसी मामले की तहकीकात के लिए गोपालियान गांव में रुके तभी कार में सवार बदमाश थानेदार की कार सहित फरार हो गया। इस घटना के बाद कश्यप सिंह ने पुलिस को सूचना कर दी। महाजन, लूणकरनसर और कालू पुलिस ने गुरजंट को फिर से पकड़ने के लिए गाड़ियां दौड़ा दीं। इस दौरान तेज कार चलाने से उसके टायर फट गए तो गुरजंट उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। कार पींपेरा गांव में जीएसएस के पास खड़ी मिल गई, लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गया। वहां लोगों ने कहा कि आरोपी सरसों के खेत में घुसा हुआ है। तब से पुलिस सरसों के खेतों में उसे तलाश रही है। लूणकरनसर, मलकीसर, पींपेरा के आसपास के गांवों के करीब डेढ़ सौ ग्रामीण भी उसे ढूंढने के लिए जुट गये है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी तस्कर के फोटो जारी किया है, ताकि वो पकड़ में आ सके।