बीकानेर: कई सालों से फरार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल भी कर रखा था बंद


rkhabarrkhabar

बीकानेर: कई सालों से फरार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल भी कर रखा था बंद

बीकानेर। पूगल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पिछले दो साल से फरार तस्कर को पकड़ा है। उपनिरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि बज्जू के चक सात जीएम गौड़ू निवासी प्रेमकुमार पुत्र सहीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 17 नवंबर, 2022 को पूगल पुलिस ने आरडी 862 से बज्जू रोड पर 685 आरडी पर गश्त के दौरान एक कार को चेक किया। कार से 44 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त छिलका एवं 130 ग्राम अफीम बरामद हुआ। चालक गौड़ू हाल चक पांच एमडीएम मोडायत श्रीचंद पुत्र पाबूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ आरोपी प्रेमकुमार से खरीद करना बताया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। पिछले दो साल से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब पकड़ा जा सका है।