अवैध नशा रोकने को लेकर थानाधिकारियों को दिए सख्त आदेश
खाजूवाला, बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाजूवाला सीओ सर्किल के दंतोर, खाजूवाला व पूगल थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने खाजूवाला पुलिस थाने के स्वागत कक्ष, मेस, रिकॉर्ड रूम, बंदी ग्रह, कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्रेस वार्ता के दौरान खाजूवाला में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के सवाल पर एसपी ने कहा कि पुलिस थाना से दो अतिरिक्त पुलिस कांस्टेबल लगाकर मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में नशा कारोबारियों के द्वारा बढ़ रहे अवैध नशा पर मीडिया के सवाल पर मौके पर ही थानाधिकारी रमेश सर्वटा को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर अवैध नशे की बिक्री हो रही है तो पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? एसपी प्रीति चंद्रा ने पूछा कि पिछले 1 साल में नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा कितनी कार्रवाई की गई है, जवाब नहीं मिलने पर एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ नशा सप्लायरो को पकड़ने की कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्होंने थानाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए नशा तस्करों व मेडिकेटेड नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। क्षेत्र में हो रहे अवैध जिप्सम व बसों के अवैध संचालन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लिखित में अवगत करवाएं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एसपी प्रीति चंद्रा के नाम से ही नशा तस्करों में बढ़ रहा है खौफ
लेडीज सिंघम के नाम विख्यात बीकानेर जिले की एसपी प्रीति चंद्रा ने जब करौली की कमान संभाली थी। तब राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा से सटा हुआ इलाका होने के कारण डकैत सीमा में घुस जाते थे। पुलिस जब इन डकैतों को पकड़ने पहुंचती थी तो डकैत मध्यप्रदेश की सीमा में घुस जाते थे। प्रीति चंद्रा ने पुलिस के साथ रणनीति बनाकर उन डकैतों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला था। और एसपी प्रीति चंद्रा का डर इतना पैदा हो गया था कि बदमाश लोग इन्हें देखते ही जान बचाकर भागने लगते थे। अब बीकानेर की कमान मिलने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के नशा तस्करों में भी खौफ पैदा हो गया है। और ज्यादातर नशा तस्करों की चेन सीमावर्ती क्षेत्र के इलाकों से जुड़ी हुई है। एसपी द्वारा पुलिस थाना के एसएचओ को दिए गए सख्त आदेश के बाद थानाधिकारियों ने अगर एक्शन लिया तो निश्चित रूप से खाजूवाला, दंतोर क्षेत्र भी उड़ता पंजाब होने से बच जाएगा।