बीकानेर: काउंसलिंग के बिना ही शिक्षकों को मिलेगी पोस्टिंग, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयनित शिक्षकों के पदस्थापन के बाद सरप्लस हुए शिक्षकों के समायोजन की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में 4800 और बीकानेर जिले में करीब 150 सरप्लस शिक्षकों को अब हिंदी मीडियम स्कूलों के रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। गाइड लाइन के मुताबिक सरप्लस शिक्षकों का समायोजन पास के स्कूल में किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी सरप्लस शिक्षकों का पदस्थापन बिना काउंसलिंग के ही किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट में सरप्लस शिक्षकों के पदस्थापन के लिए 15 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की है। अधिशेष शिक्षकों व कार्मिकों का समायोजन रिक्त पदों पर ही किया जाएगा। यदि इस स्कूल में पद रिक्त है तो पहली प्राथमिकता वहीं दी जाएगी। उसके बाद उसी ग्राम पंचायत या ब्लॉक के स्कूल में रिक्त पद पर संबंधित अभिशेष शिक्षक का समायोजन किया जाएगा। टाइम फ्रेम के मुताबिक इनके पदस्थापन आदेश 22 जुलाई को जारी होंगे। कार्य ग्रहण की तिथि के आधार पर वरिष्ठ कार्मिक का समायोजन उसी स्कूल में करते हुए कनिष्ठ कार्मिक को विद्यालय में अधिशेष माना जाएगा। आदेश में स्पष्ट है कि शहरी क्षेत्र के अधिशेष कार्मिकों का समायोजन शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों का ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में किया जाएगा। अधिशेष प्रबोधक और शिक्षाकर्मियों का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में होगाप्रबोधक और शिक्षाकर्मी सहित पंचायत शिक्षकों के पद माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में नहीं होने के कारण इन स्कूलों से अधिशेष होने वाले इन कार्मिकों का समायोजन प्रारंभिक शिक्षा विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा।