बीकानेर: नहर में डूबे श्रमिक का शव 24 घंटे बाद मिला
छतरगढ़। इंदिरा गांधी नहर की आरडी 415 हैड के पास शनिवार शाम को पैर फिसलने से डूबे श्रमिक का शव पुलिस ने आरडी 487 के पास सोमवार शाम को बरामद कर लिया है। शव को छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बताया कि झारखंड के कानिजोर बरकुंडी जिला दुमका निवासी राम प्रवेश पहाड़िया (32) छतरगढ़- सूरतगढ़ सड़क के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी पर लगा था। वह शनिवार शाम को नहाने के लिए नजदीक आरडी 415 हैड के पास नहर में उतरा। इस बीच पैर फिसलने से पानी में डूब गया और पानी के तेज बहाव में बहकर आगे चला गया। घटना की जानकारी मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने रविवार सुबह बीकानेर से बुलाई। एसडीआरएफ टीम ने श्रमिक की तलाश के लिए नहर में अभियान चलाया गया और सोमवार शाम को श्रमिक का शव आरडी 487 के पास नहर से बरामद कर लिया।