











बीकानेर: राजस्थान में लाखों छात्राओं का इंतजार खत्म, अब जल्द मिलेंगी फ्री में साइकिलें, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 9वीं कक्षा की छात्राओं को इस बार निशुल्क साइकिल पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से छात्राओं की संख्या जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके बाद ही टेंडर जारी होंगे और कम दर पर आपूर्ति करने वाली फर्म को साइकिल वितरण का ठेका दिया जाएगा। विभागीय प्रक्रिया पूरी होने तक शिक्षा सत्र का आधा समय बीत जाने की आशंका है। फिलहाल सत्र शुरू हुए तीन माह गुजर चुके हैं।
डीईओ को भेजा आदेश:-
शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है। आदेश में कहा गया है कि सत्र 2025-26 में कक्षा 9 में नए प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जानी है। इसके लिए जिलावार और नोडल विद्यालयवार संख्या भेजी जाए।
18 सितंबर तक देनी होगी रिपोर्ट:-
जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि 18 सितंबर तक जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई जाए। रिपोर्ट में पंचायत समिति व शहरी नोडल विद्यालय का नाम, उनके अधीन आने वाले स्कूल, पात्र छात्राओं की संख्या, ट्रांसपोर्ट योजना लेने वाली बालिकाओं की संख्या और पिछले साल बची हुई अधिशेष साइकिलों का ब्यौरा शामिल करना होगा।
पिछले साल सात लाख से ज्यादा छात्राओं को मिली थी सुविधा:-
पिछले वर्ष राज्यभर में लगभग सात लाख छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई थीं। इस बार भी योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने ट्रांसपोर्ट योजना का विकल्प नहीं चुना है।

