बीकानेर: दुष्कर्मी के ठिकाने पर चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध निर्माण ध्वस्त कर गोचर भूमि मुक्त कराई

बीकानेर: दुष्कर्मी के ठिकाने पर चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध निर्माण ध्वस्त कर गोचर भूमि मुक्त कराई

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती के उदाहरण अब खुलकर सामने आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के योगी मॉडल की तर्ज पर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र स्थित सुरजनसर गांव में दो मासूम बहनों के साथ दुष्कर्म के आरोपी भगवान सोनी के अवैध अड्डे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

आरोपी ने गांव की लगभग 50 बीघा गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्के मकान, दुकानें और अपना ठिकाना बना रखा था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने इस जमीन पर अफीम की खेती भी कर रखी थी। बताया जा रहा है कि इसी अड्डे पर आरोपी ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

घटना के बाद से गांव में भारी आक्रोश था और ग्रामीण लगातार प्रशासन से आरोपी के ठिकाने को ध्वस्त कर गोचर भूमि को मुक्त कराने की मांग कर रहे थे।

तहसीलदार कुलदीप मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम सुरजनसर गांव पहुंची। हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद सरकारी भूमि पर बने आरोपी के अवैध मकान और दुकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया।

स्थानीय प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल न्याय की दिशा में एक ठोस कदम है बल्कि राज्य में अपराधियों के मन में भय और आम जनता में विश्वास लौटाने का प्रयास भी है।