बेटे को बचाने मां कूदी कुंडी में, दोनों की मौत, काफी देर बाद चला पता
बीकानेर। हदां थाना इलाके के खिंदासर गांव में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। चार साल का मासूम बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते पानी की कुंडी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी मां भंवरी देवी (25) भी कुंडी में कूद पड़ी। इस हादसे में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। परिजनों को घटना का पता करीब एक-डेढ़ घंटे बाद चला। मृतका के ससुर जसवंत नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जसवंत नायक अपने परिवार के साथ गांव की रोही में ढाणी में रहते हैं। रविवार को जसवंत घर से बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। एक दिन पहले ही घर में जागरण हुआ था, जिसके कारण भंवरी देवी कमरे में सो रही थी। दोपहर में करीब तीन बजे भंवरी देवी अपनी एक साल की बेटी के साथ कमरे में थी, जबकि उसका बेटा राकेश बाहर खेल रहा था। अचानक, कुछ देर तक राकेश की आवाज नहीं आई। जब भंवरी देवी ने उसकी तलाश की, तो वह पानी की कुंडी में छटपटाता हुआ दिखा। बेटे को बचाने के लिए भंवरी देवी भी कुंडी में कूद पड़ी, और दोनों की मौत हो गई।
बेटे को बचाने मां कूदी कुंडी में, दोनों की मौत, काफी देर बाद चला पता
